मार्कशीट पर कैसे ले ?आईये जानते है
मार्कशीट पर लोन लेने के लिए सबसे पहली पात्रता तो आप दसवीं पास होने चाहिए। क्योंकि उसी आधार पर आपको लोन मिल पाएगा।
दूसरी पात्रता ये कि जिस बैंक से आप मार्कशीट पर लोन प्राप्त करना चाहते हैं आपका उसी बैंक में खाता होना चाहिए।
सबसे प्रमुख पात्रता आवेदक पागल या दिवालिया घोषित नहीं होना चाहिए।
आप पर किसी भी बैंक LOAN बकाया नहीं होना चाहिए।
इनके अलावा कई सारी सामान्य पात्रताएं ऐसी होती है जिनसे आप स्वयं वाकिफ होते हैं।
किस किस बैंक से मार्कशीट पर लोन मिलता है ?
मार्कशीट पर लोन लेनेे के लिए आप किसी भी बैंक का चुनाव कर सकते हैं। क्योंकि आजकल सभी सरकारी और निजी बैंक इसके लिए कम ब्याज दर पर लोन दे रहे हैं
आप अपने नजदीकी बैंक से भी लोन प्राप्त कर सकते हैं। पढ़ाई आदि की जरूरतों को देखते हुए ज्यादातर बैंक ने इस पर लोन देना शुरू कर दिया है,
इसके अलावा और अधिक जानकारी आप अपने बैंक से प्राप्त कर सकते हैं .
लोन लेने के लिए बैंक वाले दस्तावेज क्या क्या लेंगे ?
1 10th 12th की मार्कशीट होनी चाहिए
2 एक पहचान प्रमाण पत्र चाहे वह वोटर आईडी कार्ड या फिर आधार कार्ड की जरुरत होगी
3 निवास प्रमाण पत्र (राशनकार्ड, बिजली का बिल इत्यादी में से कोई एक)
4 बैंक स्टेटमेंट (तीन महीने पुराना)
मार्कशीट पर लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको उस बैंक में जाना होगा, जहां से आप लोन लेना चाहते हैं। वहां पर जाने के बाद आपको बैंक में पूछताछ करनी है कि आपको मार्कशीट पर लोन लेना है। आप उनको ब्याज दर वगेरह की पूरी जानकारी ले लें। वो आपकी मार्कशीट और आपके जरूरी दस्तावेज जैसे आपके परिवार की सालाना आय आदि की जांच करेंगे और आपकी दशा को जांचने की कोशिश करेंगे कि आप उनके लोन को चुकाने के लिए सक्षम हो या नहीं। इसके बाद वो आपके दस्तावेजों को परखने के बाद निर्णय लेकर आपको लोन देने के लिए तैयार हो जाएंगे।
जो बैंक आपके मार्कशीट पर लोन देगी उनके नाम
Aditya Finance Group
Bank of Baroda
Bank of India
Canara Bank
Hdfc Bank
Union Bank
United Bank
Dena bank
Uco Bank
SBI Bank
PNB Bank
ICICI Bank
RELANCE FINANCE LIMITED
Bajaj Finance
Mahindra Finance
Muthoot Finance
दोस्तों जैसा की मेने आपको कुछ बैंक के नाम बताये है और कुछ फाइनेंस कोम्पनिओ के नाम , इन सब के बारे में अपने नाम सुना होगा , आपको इसके नजदीकी ब्रांच में जाना है वह से आपको अप्लाई करना है | जो जो मेने दस्तावेज बताये है उसे अपने साथ ले जाना होगा ,और साथ ही अपने माता पिता के साथ ही जाये …धन्यवाद !!