बिजनेस लोन के लिए :-
यदि आप भी अपना कारोबार शुरू करने या बिजनेस शुरू करने का सोच रहे है तो आप बिज़नेस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है, यदि आप पहले से कर रहे बिज़नेस को आगे बढ़ाना चाहते है और बड़ा कर चाहते है तो भी लोन ले सकते है बिज़नेस की ज़रूरतें पूरी करने में दिक्कत आ रही है या वित्तीय परेशानी महसूस कर रहे है तब भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
बिजनेस लोन क्या है?
यह वास्तव में आपकी कारोबारी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए लिया जाने वाला लोन है। आप जिस बैंक से कर्ज लेना चाहते है।
उसे अपना बिज़नेस प्लान बताएं इसके बाद यह तय करें की आप को कितना लोन चाहिए या कितनी आवश्यकता है।
यदि आप बैंक से बिज़नेस लोन लेना चाहते है तो हम आपको बताएंगे की लोन लेने की प्रक्रिया क्या है
एवं लोन के लिए कैसे अप्लाई करें
बिजनेस लोन के लिए कौन अप्लाई कर सकता है
- जिसका खुद का व्यवसाय हो
- उद्यमी
- प्राइवेट लिमिटेड कंपनियां
- पार्टनरशिप फर्में
बैंक से बिजनेस लोन के लिए कैसे अप्लाई करें :-
- बिज़नेस लोन लेने से पहले एक अच्छा एवं प्रैक्टिकल योजना बनाये।
- आप जिससे लोन है इन्हे अपने योजना के बारे में बताये व् समझाए जिससे वह आपकी प्लानिंग को जानने के बाद लोन
देने के लिए तैयार हो जाये। - आपको ये निश्चय करना है की आपको कितने लोन की आवश्यकता है, तथा आप कितना लोन लेना चाहते है।
- अपने क्रेडिट स्कोर के बारे में जाने की आपकी क्रेडिट स्कोर कितना है जिससे लोन मिलने में सहायता मिलेगी एवं लोन
लेने के लिए यह भी अहम हिस्सा है।
बिजनेस की योजना
बैंक के बिजनेस की योजना को जानने व आपकी योजना आपके बिज़नेस के लिए कितना प्रैक्टिकल प्लानिंग की है, तो यह भी है की
बैंक आपको बिज़नेस लोन आपकी बिज़नेस प्लानिंग के हिसाब से देते है
यदि बैंक को लगता है की आपके बिजनेस से मुनाफा होगा या आपके बिज़नेस से मिलने वाला मुनाफा इतना होगा की आप अपने लोन का कर्जा आसानी से उतरने में सक्षम होंगे अपना सभी खर्चे पुरे करने के बाद तय लोन अवधि में बैंक का लोन चुकाने में सक्षम होंगे तब बैंक ये तय करता है की आपको लोन देना चाहिए या नहीं।
यदि उन्हके शर्तों पर आप खरे उतारते है तो बैंक आपको लोन देने की मंजूरी दे देता है।
बिजनेस लोन के फायदे क्या है
- cash inward ( नकदी की आवक)
- बिज़नेस ज़रुरत के लिए पैसे की मदद
- लघु एवं दीर्घ, दोनों अवधि काल के लिए वित्तीय (फाइनेंसियल) सम्बन्धी ज़रुरत पूरी होना
छोटे उद्यमों एवं कारोबार को बढ़ावा देने के लिए देश में सरकार ने कई तरह के लोन की स्कीम शुरू की है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अलावा अन्य कोई स्कीम भी है जिनमे आप छोटी रकम से लेकर तक ले सकते हैं। आप राज्य सरकार के स्कीम द्वारा अपने कारोबार के लिए रूपये 50,000 से लेकर रूपये10,00,000 तक लोन ले सकते हैं।