घर बैठे पैसे कैसे कमाए, सं यही गूगल से सर्च करते है की ऑनलाइन
पैसे कमाए, जिससे अपनी ज़रूरतें पूरी कर सके। लोग तरीकों से
पैसे कमाते है जैसे की जॉब करके, बिज़नेस से, और ऑनलाइन काम
करके।
जैसे की सभी में कुछ न कुछ खास अलग टैलेंट होता है जिसको बस पहचानने की ज़रुरत
है इसके ज़रिये टैलेंट दिखा का घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।
ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको सबसे ज़रूरी कुछ 4 चीज़ें जिसके साथ आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है –
- आपके पास स्मार्टफोन और लैपटॉप होना चाहिए।
- अच्छा इंटरनेट कनेक्शन
- आपमें धैर्य होना आवश्यक है
- Real और Scam को पहचानने की समझ
ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाएं।
ऑनलाइन पैसे कमाने में ब्लॉग्गिंग सबसे पहले स्थान पर आता है, इसके लिए बीएस 2 चीज की ज़रुरत है।
- किसी चीज में माहिर – Expert in any field
- लिखने की कला – Writing Skill
इन दो के बिना यदि आप ब्लॉग्गिंग स्टार्ट करते है तो आपको परेशानियां हो सकती
है, इसलिए यदि आप किसी चीज में एक्सपर्ट है चाहे वो टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, कुकिंग,
ब्यूटी, बॉडी केयर, योग इत्यादि जैसे फील्ड की जानकारी रखते है, तो आपको ब्लॉग
पर लिखने में परेशानिया नहीं होंगी और आप आसानी से अच्छा रोचक लिख सकेंगे
और आप अपने Reader द्वारा किये गए कमैंट्स का भी जवाब दे सकेंगे उनकी जिस
में प्रॉब्लम होगी।
हमेशा वो काम करे जिस्मे आपकी रूचि हो और जानकारी हो यदि आपकी रूचि कुकिंग में है
और आप टेक्नोलॉजी के बारे में ब्लॉग लिखेंगे तो आपको जल्दी से कन्टेन्ड नहीं मिलगे और
यदि आप ब्लॉग लिख भी देते है तो आप सही से उस टेक्नोलॉजी के बारे में सही से समझा
नहीं पाएंगे।
और यदि आपसे कोई टेक्नोलॉजी के बारे कुछ पूछता है तो आप बता नहीं पाएंगे और अपने
रीडर्स को सवालों के जवाब नहीं दे पाएंगे। इसलिए जो रूचि हो वही लिखे ।
ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के तरीके
ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के तरीके बहुत सारे है, लेकिन में कुछ तरिके बताउंगी जिससे आप पैसे है-
- Advertisement – बहुत सारे advertising company है जिनके ads आप अपने
ब्लॉग पर देकर पैसे कमा पाएंगे। कुछ popular advertising company है, Google AdSense, Media.net, Info links, etc. मेरे इन सब बातो से आपको पता चल गया होगा की “Google से पैसे कैसे कमाएं”। - Affiliate Marketing – ये होता है दुसरो के Product sell करने में मदद करना ,
जब आप ऑनलाइन बिकने वाला कोई Product Sell करने में मदद करते है, तो वो
सेलर आपको कमीशन देता है। आप बड़े बड़े e-commerce जैसे Flipkart,
Amazon या फिर कोई Hosting Company के product को sell करवा कर
अच्छा पैसे कमा सकते है, आप affiliate marketing में Advertising से ज़्यादा
पैसे कमा सकते है। - Sponsored Post – जब आपका ब्लॉग पॉपुलर हो जाता है, तब बहुत सरे
Company उनके Product के review के लिए आपको कहते है। Review के साथ
साथ आपको वो अच्छा खासा पैसे ही देते है, आपका ब्लॉग जिस प्रकार का होगा, उसी तरह
की चीजें मिलेंगी।
यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए
जैसा की आप यूट्यूब के बारे में जानते ही है, ये World का 3rd most popular website
है यूट्यूब पर millions views होते है, और आपको ये बता दू की यूट्यूब पैसे कमाने का
बेहतर जरिया है। Content लिखने को Blogging कहते है और video के ज़रिये पैसे
कमाने को Vlogging कहते है। Vlogging यानि Video Blogging कहते है।
आपमें इनमे से दो चीजों का होना बहुत ज़रूरी है।
- किसी चीज में माहिर (Expert in any field )
- Presentation Skill
Presentation का मतलब आप अपने आप को दूसरे के सामने कैसे प्रेजेंट करते हो
मतलब आप दूसरे के सामने अपनी बात को कैसे रकते है, इसमें सबसे इम्पोर्टेन्ट होता है
एक्सप्रेशन बोलने की कला बेहद ज़रूरी होती है। Blogging के मामले Vlogging में ज़्यादा
पैसे खर्च होते है। जैसे की आपको एक Camera चाहिए, stand, video editing software, etc.
यूट्यूब से पैसे कमाने का तरीका
- AdSense – YouTube और AdSense, दोनों ही Google Products. हर
Youtuber ज़्यादातर पैसे इसीसे कमाते है। आप अपने अकाउंट में video upload
करने के बाद उसकेAdSense से monetize कर सकते है। - Sponsored Video– एक Popular YouTube Channel को बहुत सारे
products के review करने का offer आता है। इसके ज़रिये भी आप बहुत अच्छा
खासा पैसे कमा सकते है। - Affiliate Marketing– अगर आप अपने चैनल पर अलग अलग प्रोडक्ट्स का रिव्यु
करते है तो आप उसका Link अपने Description में दाल सकते है, जिससे यूजर
अगर Link पर क्लिक करेगा और product buy करेगा तो इससे commission
मिलेगा।
ऑनलाइन ट्यूशन से भी कमा सकते है पैसे –
Offline से ज़्यादा Online कोर्स लेना पसंद कर रहे है, यह एक ऐसा अपना मनपसंद
कोर्स सिख सकते है, ये एक प्लेटफार्म है जहा लोग पैसे Skill सीखते है।
मन लीजिये आपको टेक्नोलॉजी में इंटरेस्ट है आप Academy Join कर सकते है।
ये तो मुमकिन नहीं की जो आप पढ़ना और सीखना चाहो वो घर के पास ही हो,
इसलिए ऑनलाइन कोर्स से भी सिख सकते है।
ऑनलाइन ट्यूशन से कैसे आएगा पैसा
इंटरनेट पर आपको बहुत सारे वेबसाइट मिल जायेगा, जहा बहुत सारे लोग ऑनलाइन क्लास
लेते है, आप उस प्लेटफार्म पर अपना Knowledge शेयर कर सकते है और वीडियो डाल
सकते है।
सबसे बढ़िया Platform Udemy है register करके आप अपने course video और documents अपलोड कर सकते है।
फिर उस कोर्स का एक price set करना होगा आपका Course लेना चाहेगा तो वो Udemy
के ज़रिये payment करके जब और जहा चाहे पढ़ सकता है, Udemy कुछ कमीशन रख के
दे देता है।
अपनी Skill बेच कर पैसे कमाए
यह पर skill का मतलब है Internet based skill, जैसे, SEO, SMO, Coding,
Web Designing, Link Buildings, Logo Designing, etc. दिन ब दिन
Internet Marketing बढ़ रहा है। तो लोग अपना बिज़नेस बढ़ाने के लिए Experts
को ढूंढते है, जो की पैसों के बदले उनका काम करदे, क्योंकि यदि वही काम वो करेंगे तो
उनको ज़्यादा टाइम लगेगा।
अगर आप भी ऑनलाइन घर बैठे पैसा कमाना चाहते है, और आप भी किसी online काम
में माहिर है तो अपनी skill के ज़रिये पैसे कमाने का बेहतर platform है Fiverr.
और भी बहुत सारे website है, पर सबसे popular है।